Connect with us

Brahmakumaris Blessing House

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बेटी सम्मान हेतु मंडीदीप में चैतन्य देवियों के मंच से की अपील

Published

on

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बेटी सम्मान हेतु मंडीदीप में चैतन्य देवियों के मंच से की अपील

गुलमोहर डिवाइन कल्चरल ग्रुप की सबसे छोटी बेटी कुमारी रूही को केन्द्रीय मंत्री शिवराज जी ने दिया दुलार प्यार

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि बेटी का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है | भाई एवं मामा के नाते मैं यह अपील करता हूँ कि हम बहन – बेटियों का सम्मान करेंगे | इस अवसर पर केंदीय मंत्री आज मंडीदीप जिला – रायसेन(म. प्र.) मे दशहरा  के शुभ अवसर पर आयोजित विशाल एवं भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए | उन्होंने ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस एवं मंदीदीप द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की आराधना की | शिवराज जी ने ब्रह्माकुमारीज गुलमोहर डिवाइन कल्चरल ग्रुप के बच्चों से भी मुलाकात  की | शिवराज जी नें डिवाइन ग्रुप की सबसे छोटी बाल कलाकार  कुमारी रूही को गोद में लेकर स्नेह प्यार दिया एवं कुमारी रूही के डांस की सराहना की | इस अवसर पर बी. के. डॉ.  रीना दीदी एवं बी के मंजू दीदी नें उनका सम्मान किया |

गौरतलब है कि शिवराज जी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते कन्याओं एवं बहनों के लिए लाड़ली लक्ष्मी एवं लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी जो आज भी प्रदेश के अंदर अति महत्वपूर्ण एवं उपयोगी योजनायें मानी  जाती हैं |

कार्यक्रम के दौरान विशाल दशहरा मैदान जनसमुदाय से खचाखच भरा हुआ था | मंदीदीप हिन्दू उत्सव समिति के आग्रह पर गुलमोहर डिवाइन कल्चरल ग्रुप के बाल कलाकारों नें विशाल दशहरा कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं |

कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र पटवा जी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मंदीदीप नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका राजेन्द्र अग्रवाल, मंडीदीप नगर पालिका उपाध्यक्ष पुष्पा प्रेमशंकर साहू, मंदीदीप हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान एवं सभी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |