Connect with us

NEWS

Bhopal – Dr. BK Reena Honoured with “Swachhta & Paryavaran Mitra Award” – बी.के.डा. रीना बहन स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र सम्मान से सम्मानित

Published

on

भोपाल – ब्रह्माकुमारीज गुलमोहर सेवाकेन्द्र प्रभारी बी. के. डा. रीना बहन को राजधानी भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में काम्पिस्ट स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा की गई सेवाओं के उपरान्त दिया गया। बी. के डा. रीना बहन के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारीज गुलमोहर कालोनी भोपाल द्वारा भोपाल में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों स्कूल, कालेज, पार्क, सी.आर.पी.एफ., आर.ए.एफ., थाना ऐसे कई जगहों पर 26000 से अधिक पौधे लगाए गए।

कार्य्रक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री भ्राता दिग्विजय सिंह, विख्यात राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी गोविंद गोयल जी उपस्थ्ति थें । कार्यक्रम की अध्यक्षता भोपाल ज़ोन की संचालिका बी.के.अवधेश बहन जी नें की । कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डाॅ. गोविंद सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम कें पूरे मध्यप्रदेश से सैकड़ों हस्तियां उपस्थित थीं ।

Continue Reading