Connect with us

Brahmakumaris Blessing House

ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र भोपाल में गुरु पूर्णिमा महोत्सव

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न।
सर्व मनुष्यात्माओं को गति और सद्गति देने वाले गुरुओं के भी गुरु, परमसद्गुरु हैं परमात्मा शिव : बी.के. डॉ. रीना दीदी
ब्रह्माकुमारीज संस्थान ब्लेसिंग हाउस में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सैकड़ों ब्रह्मावत्सों ने संगठन में किया राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास।

10 जुलाई, 2025
ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस, सहस्त्रबाहु नगर, भोपाल।

आशिमा मॉल के पास नर्मदापुरम रोड पर स्थित गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र के ज्ञान मोती सभागार में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। परमसतगुरु परमात्मा शिव का ज्ञान सुनने एवं आशीर्वाद लेने हेतु सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही।
इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके डॉ. रीना दीदी ने बताया कि मनुष्य एक-दूसरे के लिए शिक्षक या गुरु बन सकते हैं, किन्तु सृष्टि के आदि-मध्य-अंत का सत्य ज्ञान देकर सभी आत्माओं को गति और सद्गति देने वाले गुरुओं के भी गुरु, परमसद्गुरु तो केवल एक परमात्मा ही कहलाते हैं। परमात्मा शिव को ब्रह्माकुमारीज संस्थान में परमसदगुरु के रूप में माना जाता है। और परमात्मा शिवजी की श्रीमत पर चलकर सम्पूर्ण संसार को स्वर्णिम संसार में परिवर्तन करने का कार्य, भारत को विश्व गुरु बनाने का कार्य किया जा रहा है।

बी.के. डॉ. रीना दीदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा शिव परमसतगुरु के सत्य ज्ञान से जीवन से बुराइयों को दूर करने के निर्देश देकर हमारे जीवन को नैतिक मूल्यों से भरपूर करते हैं। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हम ब्रह्मावत्सो के द्वारा सच्ची-सच्ची दक्षिणा यही रहेगी की हम अपने जीवन की सभी बुराइयों को और वह हर एक विचार जो हमारे जीवन में दुख को निमंत्रण देता है इन सभी नकारात्मक विचारों को हम परम सद्गुरु परमात्मा शिव को देने का संकल्प करें और इस प्रतिज्ञा को आजीवन निभाने का दृढ़ संकल्प भी करें, जिससे हमारा जीवन निरंतर सदाकाल के लिए खुशहाल एवं तनाव मुक्त बना रहे।
संसार के सभी लोगों को अपने अपने गुरु प्रति आदर भाव एवं सम्मान के साथ रहना चाहिए। हरेक मानव को अपने गुरु के बताए मार्ग पर चल कर प्रेम, शान्ति और सदभावना से जीवन जीना चाहिए। जिससे गुरु को अपने शिष्य पर गर्व हो सके। इस प्रकार से बच्चों को भी अपने माता पिता एवं गुरुजनो का सम्मान करना चाहिए। दीदी ने कहा कि हमारे जीवन में गुरु का बहुत विशेष योगदान है।

संस्थान के वरिष्ठ भ्राता बीके डॉ. रावेंद्र भाई ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपने अनुभव युक्त विचार रखे।

कुमारी श्री ने बड़े ही भावना से भरपूर मेरे सद्गुरु प्यारे दा दरबार बड़ा सोना है गीत पर मनमोहक नृत्य करके सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को स्नेह और प्यार में बांध दिया।

बीके राहुल भाई एवं बीके शांतनु भाई ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर बहुत ही सुंदर गीत की प्रस्तुति दी।