Brahmakumaris Blessing House
गुलमोहर कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव सम्पन्न |

ब्रह्माकुमारीज़, गुलमोहर कॉलोनी सेवाकेंद्र के द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परमात्मा के दिव्य अवतरण दिवस की यादगार में राजयोगिनी बी.के. डॉ. रीना दीदी ने उपस्थित सैकड़ो की संख्या में शिव भक्तों के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
शांति, स्नेह, सद्भाव शिवरथ शोभायात्रा में चैतन्य शिव पार्वती जी की झांकी भी सजाई गई एवं 6 फीट के शिवलिंग की स्थापना करके झांकी लगाई गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने शोभायात्रा के साथ चलते हुए चारों ओर परमात्मा शिव भगवान के संदेश को दिया।
शोभा यात्रा बहुत ही सुंदर भव्य गाजे-बाजे के साथ रोहित नगर, बावड़िया कला से होते हुए औरा मॉल, सेवाय कॉम्प्लेक्स से गुलमोहर कॉलोनी त्रिलंगा की ओर रवाना हुई।
ब्रह्माकुमारीज़ गुलमोहर कॉलोनी सेवाकेंद्र में महाशिवरात्रि महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम बी.के. डॉ. रीना दीदी ने शिव भक्तों की उपस्थिति में शिव ध्वज फहराकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
बी.के. डॉ. रीना दीदी ने बताया कि शिव का अर्थ है, कल्याणकारी। वह शाश्वत चेतना हैं जो जन्म-मृत्यु से परे हैं। दीदी ने कहा कि परमात्मा शिवरात्रि के समय इसलिए अवतरित होते हैं क्योंकि यह अज्ञान की रात है। जब संसार अंधकार में होता है, तब परमात्मा शिव मनुष्य आत्माओं को जागृत करने आते हैं।
बी.के. डॉ. रीना दीदी ने उपस्थित सभी भक्तजनों को विषय विकारों, कमजोरियों से मुक्त होने की प्रतिज्ञा कराई। बी.के. डॉ. रीना दीदी ने महाशिवरात्रि महोत्सव के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिव जयंती अथवा महाशिवरात्रि का पर्व वास्तव में अज्ञानता का विनाश एवं ज्ञान प्रकाश फैलाने का पर्व है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में इस संदर्भ में अनेक लोक गाथाएं प्रचलित हैं। शिव पार्वती जी के विवाह के बारे में उन्होंने कहा कि इसका वास्तविक भाव आत्मा और परमात्मा के मिलन से है। समुद्र मंथन की कहानी हमें विषय सागर अर्थात संसार में फैले 5 विकारों का बोध कराती है। परमात्मा शिव जब धरा पर अवतरित होते हैं तो हमें विकारों रूपी विष से मुक्त करते हैं।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के वरिष्ठ भ्राता बीके डॉ. रावेंद्र भाई जी ने इस महोत्सव में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि परमात्मा द्वारा कराया गया अमृत पान, ज्ञान अमृत का सूचक है। परमात्मा द्वारा दिए ज्ञान के द्वारा ही हम अपने सत्य स्वरूप को जानते हैं। परमात्मा शिव कलियुगी अज्ञान अंधकार रूपी रात्रि में आकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। इसी यादगार रूप में हर वर्ष हम महाशिवरात्रि का पर्व मनाते हैं।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के द्वारा भोजपुर के प्रांगण में आए हुए लाखों की संख्या में भक्तगणों के लिए कई जगह जल सेवा की व्यवस्था रखी गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। महाशिवरात्रि के इस महान शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र के द्वारा हज़ारों की संख्या में भक्तगणों को परमात्म शिव संदेश दिया गया।
इससे पूर्व परमात्मा शिव भगवान को भोग स्वीकार कराया गया।
कार्यक्रम में कु. आराधना एवं कुमारी दिया ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। जिससे सभी भक्तगण परमात्मा शिव की याद में मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकत्र हुए।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार डायरेक्टर राजीव गांधी कॉलेज, भोपाल रहे। साथ साथ बी.के. मंजू दीदी बी.के. रिचा दीदी बीके द्वारिका दीदी, बीके कुंती दीदी, बीके मेघा दीदी, बीके शांतनु भाई , बीके हेमराज भाई , बीके घनश्याम भाई , बीके मेनका बहन , बीके सोनाली बहन, बी के प्रभा बहन, बी के सतीश भाई, बीके राम भाई एवं सैकड़ो की संख्या में भाई बहने उपस्थित थे।
इस बहुत ही सुंदर महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बी.के. राहुल भाई ने किया।