Connect with us

Brahmakumaris Blessing House

कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ब्रह्माकुमारियों सहित ली जल संरक्षण की प्रतिज्ञा

Published

on

7 जून, 2024,  बेगमगंज जिला रायसेन  (म. प्र. )

जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम ग्राम जसरथी, घना कला, बेगमगंज में एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कैबिनेट मंत्री माननीय प्रह्लाद पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकासमध्य प्रदेश शासन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बेगमगंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रिचा दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए जल की उपयोगिता के बारे में बताया एवं कहा कि जल संरक्षण ही जीवन संरक्षण है | बीके रिचा दीदी ने उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण के प्रति प्रतिज्ञा शपथ दिलाई सभी को दृढ़ संकल्प कराया की सभी मिलकर इस जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाएंगे। माननीय कैबिनेट मंत्री जी ने ब्रह्माकुमारियों एवं सभा में उपस्थित सभी के साथ मिलकर जल संरक्षण की प्रतिज्ञा ली |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय प्रह्लाद पटेल जी को ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से बीके रिचा दीदी ने ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद देते हुए आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा की। साथ-साथ ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू आने के लिए माननीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को शुभ निमंत्रण भी दिया।

कार्यक्रम में बीके मेघा दीदी, बीके कमला बहन जी, बीके विनीता बहन, बीके धनबाई बहन उपस्थित रहे।