brahmakumaris gulmohar bhopal
सहस्त्रबाहु नगर भोपाल स्थित नव निर्मित ब्लेसिंग हाउस का भव्य उद्घाटन

सहस्त्रबाहु नगर भोपाल स्थित नव निर्मित ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस का भव्य उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज़ की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी संतोष दीदी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी अवधेश दीदी एवं भोपाल ज़ोन की वरिष्ठ बहने मुख्य रूप से उपस्थित थीं |
ब्लेसिंग हाउस के उद्घाटन के अवसर पर भोपाल जोन की 200 से अधिक ब्रह्माकुमारीज बहनें उपस्थित थी साथ ही मध्यप्रदेश के ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्रों के सैकड़ों भाई बहने भी उपस्थित थे |
पानीपत से राजयोगी भ्राता भारत भूषण भाई जी तथा माउंट आबू से विशेष रूप से वरिष्ठ ब्रह्माकुमार भाई बहनें उद्घाटन समारोह में पहुचे |