Connect with us

Brahmakumaris Blessing House

ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस भोपाल सेवाकेंद्र में मनाया गया आध्यात्मिक ज्ञान दिवस |

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 60वीं पुण्यतिथि मनाई गई। बीके डॉ रीना दीदी ने बताया कि सैंकड़ों की संख्या में भोपाल शहर के सम्माननीय भाई बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर जीवन में आध्यात्मिकता के मार्ग को अपनाने का संकल्प लिया। आज का यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में आयोजित किया गया।

इस बहुत ही सुंदर कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे राजयोगी बीके तेजपाल भाई जी ने उपस्थित सभी ब्रह्मवत्सों को मातेश्वरी जी के जीवन में प्रकाश डालते हुए सभी को अवगत करा कर प्रेरणायें दी ।इस अवसर पर बीके रावेन्द्र भाई जी ने सभी को मातेश्वरी जी के दिव्य आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी ।

बीके डॉ रीना दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कॉमेंट्री के माध्यम से कराया, जिससे सभी ने अपनी अंतरात्मा में आध्यात्मिकता का प्रकाश फैलता हुआ महसूस किया।

उपस्थित सभी भाई बहनों ने मातेश्वरी जी को गुलाब के सुगंधित फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के पश्चात् सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।