Connect with us

Brahmakumaris Blessing House

रैपिड एक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) की 107 वीं वाहिनी हेतु रक्षाबंधन के कार्यक्रम

Published

on

ब्रह्माकुमारीज गुलमोहर कालोनी भोपाल सेवाकेन्द्र द्वारा  बंगरसिया भोपाल स्थित रैपिड एक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) की 107 वीं वाहिनी हेतु रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर पर बी के डॉ. रावेन्द्र भाई ने RAF के अधिकारियों एवं जवानों के लिए प्रशिक्षण दिया | बी के डॉ. रावेन्द्र भाई ने RAF की कठिन कार्य शैली के बीच कार्यक्षेत्र एवं परिवार में खुशहाल रहकर कार्य करने की विधि बताई |

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. डॉ. रीना दीदी ने रैपिड एक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) के अधिकारियों एवं जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर तनाव मुक्त एवं नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराई।  ब्रह्माकुमारी गुलमोहर कालोनी द्वारा भोपाल के सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, जेल एवं अन्य संगठनों के भाई बहनों को पवित्र रक्षासूत्र बांधकर तनाव मुक्त, नशा मुक्त रहने की दृढ़ प्रतिज्ञा कराई जा रही है। यह कार्यक्रम लगातार श्री कृष्ण जन्माष्टमी तक चलते रहेंगे, जिसके अंतर्गत समाज के हर वर्ग के भाई बहनों को रक्षासूत्र बांधकर ब्रह्माकुमारी बहने सभी को तनाव मुक्त, नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराएंगी।

इस अवसर पर रैपिड एक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) की 107 वीं वाहिनी के सेकंड इन कमांडेंट श्री मनीष महाले जी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा बी के डॉ रीना दीदी एवं अन्य बी के भाई बहनों का सम्मान किया गया |