Connect with us

brahmakumaris gulmohar bhopal

स्वर्णिम भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका

Published

on

युवाओं में देश की तस्वीर एवं तकदीर बदलने की क्षमता – बी.के. डॉ रीना
स्वर्णिम भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर कार्यक्रम संपन्न
ब्रह्माकुमारीज़ बरेली एवं युवा प्रभाग का आयोजन

बरेली जिला रायसेन (म.प्र)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बरेली शाखा एवं राजयोग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के युवा
प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्णिम भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भोपाल से पधारीं हुईं ब्रम्हाकुमारी डॉक्टर रीना बहन जी ने कहा कि युवाओं के अंदर
क्षमता कि वो भारत देश की तस्वीर व तकदीर बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा आज व्यर्थ एवं नकारात्मक बातों में
अपना अमूल्य समय नष्ट कर रहे हैं। यदि युवा अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित होकर सकारात्मक कार्यों की तरफ अपनी
ऊर्जा लगाए तो वह असंभव कार्य भी संभव कर सकता है। एवं भारत को स्वर्णिम बनाने में योगदान दे सकता है।
सम्मेलन में भोपाल से पधारे बी के रावेंद्र भाई जी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से युवा जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में
बताया।
कार्यक्रम में प्रीस्टन कॉलेज के प्रिंसिपल बी. एम. मीणा सर ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था युवाओं हेतु श्रेष्ठ कार्य कर रही
है। इस हेतु कॉलेज का सहयोग हमेशा रहेगा।
कार्यक्रम में प्रीस्टन कॉलेज के वाईस प्रिसिपल श्री मनीष जैन सर , मैनेजमेंट ग्रुप के श्री राजा ठाकुर सर, कला संकाय के
विभागध्यक्ष श्री ओ पी मालवीय सर अन्य प्रोफेसर एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे ब्रह्माकुमारीज़ बरेली सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. जयंती दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो. सुषमा यादव जी एवं ब्रह्माकुमारीज़ बरेली की
बी.के. जागृति बहन ने किया।
अतिथियों द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया।