brahmakumaris gulmohar bhopal
भोपाल मे महामहिम राज्यपाल महोदय ने किया ‘बेटी बचाओ सशक्त बनाओ’ अभियान का शुभारंभ

दिनांक 24.05.2022 को ब्रह्माकुमारीज़ क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन अरेरा कालोनी भोपाल मे महामहिम राज्यपाल महोदय ने किया ‘बेटी बचाओ सशक्त बनाओ’ अभियान का शुभारंभ |
प्रेस विज्ञप्ति
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा कमजोर एवं पिछड़ी महिलाओं के लिए किया कार्य अद्वितीय –
महामहिम राज्यपाल
महामहिम राज्यपाल महोदय ने किया ‘बेटी बचाओ सशक्त बनाओ’
अभियान का शुभारंभ
ब्रह्माकुमारीज़ एवं महिला प्रभाग द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के
अंतर्गत कार्यक्रम
भोपाल 24 मई 2022
मैं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता
ब्रह्माबाबा का स्मरण करते हुए उनको नमन करता हूँ । मैं सन 1975 से
ब्रह्माकुमारीज़ से जुड़ा हुआ हूँ। मेरे घर से आधा किलोमीटर दूर
ब्रह्माकुमारी आश्रम था। मैं वहां 45 वर्ष तक था। अब मेरा जहाँ घर है
वहां से भी आधा किलोमीटर दूर आश्रम है। हर रक्षाबंधन में मुझे
ब्रह्माकुमारी बहनें राखी बांधती हैं । मैं ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउंट आबू
में एक सम्मेलन में पहले जा चुका हूं । आज के दिन मझे 47 साल पुरानी
यादें ताजा हो गई । आज ब्रह्माबाबा होते तो संस्था द्वारा नारी के प्रति
किये कार्य को देख प्रसन्न होते । मूल्यों की अलख जगाने के लिए
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है । हमारी सोच ऐसी
होनी चाहिए कि जहां भी महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य किया जाए उसमे
हम सहयोग करने हेतु तत्पर रहें । हम प्रथम गुरु के रूप में माता को
मानेंगे तभी श्रेष्ठ राष्ट्र का सपना साकार होगा। पिछड़े क्षेत्र की महिलाओं के
उत्थान हेतु ब्रह्माकुमारीज़ अद्वितीय कार्य कर रही है। उक्त उद्गार
मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ब्रह्माकुमारीज़
राजयोग भवन भोपाल स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में आज़ादी के अमृत
महोत्सव के अंतर्गत 'स्वर्णिम भारत का आधार बेटी बचाओ सशक्त
बनाओ' महासम्मेलन के शुभारंभ में व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि
ब्रह्माकुमारीज़ में आकर संवैधानिक पद पर आसीन होकर अपने पिछले
अनुभवों के आधार पर समाज को लाभान्वित कर सकता हूँ।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ भोपाल जोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी
अवधेश दीदी ने महामहिम राज्यपाल महोदय का स्वागत किया एवं
कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया।
बी के डॉ. रीना बहन जी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
कार्यक्रम में भोपाल में एक ही दिन में 108 किसान सम्मेलन के कार्यक्रम
करने वाले भाई बहनों को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया
गया।
कार्यक्रम के आरंभ में सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का
महामहिम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया गया । मध्यप्रदेश
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह जी ने महामहिम का
आभार व्यक्त किया ।